गोपालगंज के कुचायकोट में वाहन जांच में दौरान विदेशी शराब समेत एक कार जब्त, एक गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाने के जलालपुर चेकपोस्ट स्थित बलथरी पुलिस पिकेट पर वाहन जांच के क्रम में शराब के साथ है सारण का एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर परसा थाने के बरहमपुर गांव के मिथलेश प्रसाद है। पुलिस उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि पुलिस पिकेट पर महावीर प्रसाद के नेतृत्व में यूपी से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक लग्जरी कार की जांच की गई जांच के क्रम में 57 बोतल विदेशी शराब कार की डिक्की के अंदर छुपा कर रखा हुआ था। जिसे बरामद करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर व वाहन स्वामी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।