गोपालगंज: कटेया के युवक का गुजरात में काम करने के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही गांव के एक युवक की शनिवार को गुजरात के दमन में प्राइवेट कंपनी में काम करने के दौरान ऊपर से लोहे की चकरी गिरने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के डीह बगही निवासी वीरेंद्र पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र गौतम पांडेय गुजरात के फाइन फ्लो प्लास्टिक इंडस्ट्रीज दमन भीमपुरी,गुजरात मे विगत 3 माह से काम करता था। रोज की भांति शनिवार को भी वह कंपनी में काम कर रहा था। उसी दौरान ऊपर से लोहे के दरवाजे की चकरी उसके शरीर पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस की सूचना मृतक के साथ काम करने वाले मजदूरों ने फोन पर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी जिसके बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है,वही ग्रामीण युवक के मौत की खबर सुन सन्न हो गए।मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। खबर लिखे जाने तक परिजनों को मृतक के शव का इंतजार था।