गोपालगंज में लॉक डाउन उलंघन करने पर पुलिस ने लाठी चलाने के बदले लोगों से करवाया कसरत
गोपालगंज में कोरोना लॉक डाउन को लेकर कही कही लोग पूरी तरह सोशल डिस्टेंन्सिंग को फॉलो कर रहे है। वे लॉक डाउन के दौरान जरुरी सामान के लिए भी घरो से बाहर नहीं निकल रहे है। वही कुछ लोग ऐसे भी है जो सडको पर बेवजह घूम रहे है। बाइक चला रहे है और लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे है। खासकर बीते 20 अप्रैल के बाद से लोगो का घरो से बेवजह निकलना बढ़ गया है। जिसको लेकर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है।
शहर के बंजारी चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मिओ ने बिना हेलमेट चल रहे लोगो को अपने अंदाज में सजा दी। पुलिस ने लाठी का प्रयोग नहीं किया। लेकिन लोगो से जमकर उठक बैठक करायी। जबकि कुछ लोगो को सिने के बल कसरत कराया गया। गोपालगंज में एसपी ने पुलिस जवानों को बेवजह लाठी चार्ज करने से मना किया था। जिसके बाद ही लोग सडको पर निकलने लगे थे। जिसकी वजह से केरोना के संक्रमन का खतरा बढ़ गया था।
बता दे की गोपालगंज में 3 लोगो में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। जिनका इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आ गया है और उन्हें घर वापस भेज दिया गया है। दोबारा जिले में कोरोना के लक्षण और संक्रमन न फैले इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।