गोपालगंज के बथनाकुटी में चेकिंग के दौरान 4 लोग नशे की हालत में गिरफ्तार
बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर मानल श्रृंखला का निर्माण कर अपनी पीठ थपथपाए या अन्य कोई प्रभावकारी कदम उठाये लेकिन गोपालगंज के लोग अंगूर की बेटी कही जाने वाली शराब से नाता तोड़ने को अभी तैयार नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के बॉर्डर जिला गोपालगंज के बथनाकुटी से आया है.
बताया जाता है की उत्पाद टीम द्वारा जिला के बथनाकुटी में उत्तर प्रदेश से गोपालगंज आ रहे बस में चेकिंग के दौरान 4 लोगो को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए लोगो की पहचान गोपालगंज जिला के उचकागांव क्षेत्र के सुखदेव चौरसिया का 19 वर्षीय पुत्र बुलेट कुमार, इन्द्रदेव चौरसिया का 22 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र चौरसिया, वैशाली जिला के इसिऔता थाना क्षेत्र के बिजरौली गाँव के जवाहर चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार, नरेश चौधरी का 32 वर्षीय पुत्र अविनाश चौधरी के तौर पर की गई है.