गोपालगंज

गोपालगंज: शिक्षा संवाद में छात्रों व अभिभावकों से रूबरू हुए अधिकारी, योजनाओं की दी गई जानकारी

गोपालगंज: पंचदेवरी के नौ सरकारी स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां व प्रखंड स्तर उत्क्रमित मध्य माध्यमिक विद्यालय पिपराही, राजापुर, मझवलिया, महुअवां, सिकटियां, खालगांव, राजापुर महंत, तपेश्वर नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छितौना स्कूल का चयन किया गया था। इस मौके पर स्कूल के छात्रों और अभिभावकों को शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस शिक्षा संवाद में अधिकारी छात्रों व अभिभावकों से रूबरू हुए।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ प्रवीण कुमार प्रभात ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्कूली बच्चों और अभिभावकों को दी। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित जन संवाद कार्यकम के तर्ज पर शिक्षा संवाद आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित तिथि के अनुसार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, दोपहर 01:00 बजे से 2:30 बजे तक व शाम 03:00 बजे से 4:30 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिक्षा संवाद में भाग लेने वाले पदाधिकारियों द्वारा छात्र, छात्राओं और अभिभावकों को शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई और उनका फीड बैक प्राप्त किया।

शिक्षा संवाद में मुख्यमंत्री बालिका साईिकल योजना, मुख्यमंत्री बालक साईिकल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यकम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन, छात्रवृत्ति योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट केडिट कार्ड योजना की विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग आदि फ्लैगशिप योजनाओं की चर्चा भी की गई।

मौके पर बीडीओ राहुल रंजन, सीओ आदित्य शंकर, बीईओ जानकी कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी राधिका शरण मिश्र, हरिशंकर राय, डॉ दुर्गा चरण पाण्डेय, विरेन्द्र सिंह, सीडीपीओ, हथुआ डीसीएलआर, पीएससी प्रभारी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!