गोपालगंज में योग सम्मान- 2022 कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पद्मश्री योग गुरु शिवानंद हुए शामिल
गोपालगंज: महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद, गोपालगंज द्वारा योग सम्मान- 2022 का किया गया आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन मंत्रोच्चारण के साथ तथा मां भारती के तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर शुरुआत किया गया. दीप प्रज्वलन सामूहिक रूप से पद्मश्री से सम्मानित योग गुरु शिवानंद, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, जिला परिषद ओमप्रकाश सिंह, संजीव मंडल, राहुल कुमार वर्मा, योग शिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह तथा डॉ अमर दीप द्वारा किया गया.
योग सम्मान – 2022 के तहत योग गुरु शिवानंद जी महाराज को जिलाधिकारी तथा राहुल कुमार वर्मा द्वारा अंग वस्त्र, मोमेंटो, श्रीमद्भागवत गीता, थावे मंदिर चित्र आदि देकर सम्मानित किया गया. वही शिवानंद जी महाराज ने जिलाधिकारी सहित बिहार के प्रत्येक जिले से आए योग गुरु तथा योग शिक्षकों को सम्मानित किया.
योग गुरु शिवानंद ने कहा कि योग हमारे जीवन का एक पहलू है इसके बिना हम लंबी आयु की कल्पना नहीं कर सकते हैं. एक योगी का कर्तव्य होता है हमेशा दूसरों को योग तथा निस्वार्थ भाव से सेवा करना. योग के कारण ही आज मैं इतने दिनों तक जीवित हूं. योग के साथ-साथ अपने खानपान पर भी विशेष ध्यान देना होगा तभी मानव का जीवन लंबा हो सकेगा, अन्यथा हम लंबे जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.
वहीं जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि योग सम्मान समारोह इस जिले सहित पूरे बिहार को योग गुरु के आगमन से धन्य हुआ. यह हमारे लिए एक गौरव की बात है. योग प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए तभी हम फिट रह सकते हैं.
राहुल कुमार वर्मा ने कहा कि महर्षि पतंजलि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद का गोपालगंज में गठन का उद्देश्य है कि लोगों को योग के क्षेत्र में स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध कराना. डॉ अमरदीप ने कहा कि योग हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है तथा डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि योग से ही हम स्वस्थ तथा सुखमय जीवन जी सकते हैं. योग मे अब रोजगार भी उपलब्ध हो गया है.
मंच संचालन डॉ संजय कुमार सिंह तथा डॉ अमरदीप ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता एकता सिंह ने की. कार्यक्रम के दौरान स्वागत गीत तथा नृत्य के द्वारा सूर्य नमस्कार प्रस्तुत किया गया, जो सभी के लिए मनभावन था. जिसमें आश्वी, सौम्या, रोही पांडे, रानी, उजाला, रितु, सानवी, अनन्या ने प्रस्तुत की.
पद्मश्री योग गुरु शिवानंद जी द्वारा योग के क्षेत्र में विशेष कार्य करने हेतु बक्सर जिला के योग शिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह, मुंगेर के डॉ अमरदीप, पूजा कुमारी, वंदना गुप्ता, आदित्य पांडे, नवनीत तिवारी को अंग वस्त्र मोमेंटो प्रमाण पत्र, श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आदित्य पांडे, मोनी कुमारी, पूजा कुमारी, एकता सिंह, पूजा कुमारी, वंदना गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, सानू गुप्ता, मनोहर कुमार, दीपू, सूर्य बली, नवनीत, विकी, राहुल कुमार पांडे, कृष्णा कुमार, प्रिंस कुमार प्रहलाद के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.