गोपालगंज

गोपालगंज क्लब के इंडोर स्टेडियम में जिलास्तरीय जेबीएल बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ आगाज

गोपालगंज शहर के गोपालगंज क्लब के इंडोर स्टेडियम में रविवार की देर शाम जिलास्तरीय जेबीएल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का आगाज किया गया। जेसीआई गोपालगंज मिडटाउन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का उद्घाटन गोपालगंज क्लब के सचिव परमात्मा सिंह ने फीता काटकर किया।

पहले दिन मेंस सिंगल्स व डबल्स के दो मुकाबले खेले गए। मेंस सिंगल्स के मुकाबले में सत्यम कुमार ने नीरज गुप्ता को 30-23 से हरा दिया। जबकि, मेंस डबल्स के मुकाबले में अमन व सारंग की जोड़ी ने अब्दुल्लाह व साकिर की जोड़ी को 30-24 के अंतर से हरा दिया।  आयोजकों ने बताया कि 29 मई को चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें अंडर 15,मेंस,वुमेंस के सिंगल्स व डबल्स के मुकाबले होंगे। इसके अलावा वेटरंस में डबल्स के मैच खेले जाएंगे। उधर, मैच देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे।

मौके पर कृष्णकांत गुप्ता, अधिवक्ता परवेज हसन, संजीव कुमार पिंकी, कुमार हर्षवर्धन,विजय राय, मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह, हेमंत पाठक,जेसीआई गोपालगंज मिडटाउन के अध्यक्ष निशांत त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,डॉ. आशीष तिवारी, रजनीश कुमार, साकेत सिंह, विकास सिंह, राजीव कुमार, राकेश कुमार, डॉ. अभितेष त्रिपाठी, डॉ. पल्लव, डॉ. भवेश, नितेश गुप्ता, बलदेव कुमार, दिवाकर वर्मा, ज्ञान रंजन, चितरंजन पटेल व मनंजय पाठक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!