गोपालगंज में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जिले के कार्यपालक सहायक
गोपालगंज जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक सोमवार से अपनी मांगों को ले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। अपनी मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कलेक्ट्रेट समेत अन्य विभागों में सोमवार से कामकाज बाधित हो गया। इस क्रम में शहर के अम्बेडकर भवन के समीप अपनी मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायकों ने प्रदर्शन कर धरना दिया।
धरना में शामिल कार्यपालक सहायकों ने कहा की जब-तक उनकी मांगें सुनी नहीं जाती हड़ताल जारी रहेगी। कहा कि सरकार कार्यपालक सहायकों का शोषण कर रही है। कार्यपालक सहायकों की सेवा नियमित करने के साथ ही सेवा शर्त का निर्धारण करने, कार्य से हटाए जा रहे कार्यपालक सहायकों का पुन: समायोजन करने व आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमा को वापस लेने की मांग की गई।
जिले में कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर जाने से प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय के साथ ही विभिन्न कार्यालय में कार्य ठप रहे। सबसे अधिक असर आरटीपीएस, रजिस्ट्री कचहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, आपूर्ति, विद्युत, लोक शिकायत निवारण, नगर परिषद व नगर पंचायत के साथ ही मनरेगा पर पड़ा।