गोपालगंज: यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गए युवक के परिजनो ने फ़साने का लगाया आरोप
गोपालगंज जिला के मांझा थाना के आलापुर गाँव निवासी जलेसर प्रसाद के बेटे मुकेश प्रसाद के गोरखपुर में गिरफ्तार होने की सुचना मिलने के बाद पूरा परिवार सन्न हो गया है . पेशे से शिक्षक पिता का कहना है की मेरा बेटा निहायत ही शरीफ है और उसे किसी ने फंसाने की कोशिश की है . लगभग 20 दिन पूर्व ही उसने मुझसे एक लाख रुपये की मांग की थी ताकि वह गाँव के बाजार में एक सोडा मशीन लगा सके . जिसके लिए मैंने कई रिश्तेदारों की मदद लेकर उसे एक लाख रुपये दिए थे . जिसे लेकर वह गोरखपुर मशीन खरीदने गया था . लेकिन आज सुबह मुझे अखबार के माध्यम से पता चला की उसे आतंकवादी निरोधी दस्ते ने गिरफ्तार कर लिया है . जिसे सुनकर मै सन्न रह गया .
मुकेश के पिता शेखपरसा स्कुल में शिक्षक है . वह दो भाइयो में बड़ा है और इंटर तक की पढाई पुरी किया है . उसकी सभी बहनों की शादी हो चुकी है और इसकी शादी पांच वर्ष पूर्व सिवान जिले के मैरवां में हुई थी .सात वर्ष की उम्र में ही इसकी मां गुजर गयी थी जिसके बाद इसके चाचा जो गुजरात में ठेकेदारी का काम करते थे उसे लेकर गुजरात चले गये थे जहाँ इसने भी सरिया का काम सीख कर उनके साथ ही काम करना शुरू कर दिया . मुकेश के दो बच्चे भी है उसकी पत्नी गुड्डी देवी ने बताया की 20 दिन पहले ही गुजरात से लौटने के बाद उन्होंने कहा की अब यहीं कुछ रोजगार करूंगा और अपने पिता से एक लाख रुपये की मांग की ताकि वह ठंडा की मशीन लगा सके . उसी मशीन को खरीदने के लिए वह गोरखपुर गया था .
आलापुर ग्रामीणों का कहना है की 10 दिन पहले ही वह गाँव में घूम रहा था और कोई भी ये मानने को तैयार नही है की वो ऐसा कर सकता है . कुछ दिन पहले उसने एक ग्रामीण से पंद्रह हजार रुपये कर्ज भी लिए थे . मुकेश का छोटा भाई जेसीबी चालक है . एटीएस द्वारा गिरफ्तारी की सुचना मिलने के बाद पूरा गाँव सकते में आ गया है और उसकी पत्नी व बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है . परिजनों ने बताया की गिरफ्तारी की सुचना मिलने के बाद वे कई बार यहाँ की पुलिस से उसके बारे में पूछताछ कर रहे है पर उन्हें किसी भी तरह की जानकारी नही मिल पा रही है और न ही उसके बेटे को कहाँ रखा गया है इस बात की सुचना मिल पा रही है . पिता का कहना है है मेरा बेटा निर्दोष है .