गोपालगंज: पिकअप ने बाइक सवार मामा-भांजे को मारी जबरदस्त टक्कर, मामा की मौत, भांजा घायल
गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तारा नरहवा जिलेबिया मोड़ के समीप शनिवार को अज्ञात पिकअप के धक्के से बाइक सवार मामा की मौत हो गई। जबकि हादसे में भांजा घायल हो गया। मृतक ढेबवा गांव के हरेश राय थे। घायल भांजा भोरे थाने के भोरे बाजार के प्रिंस कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि हरेश राय के बड़े पुत्र अमित कुमार राय की शादी जनवरी माह में 23 को होने वाली थी। इसके लिए हरेश राय अपने भांजा प्रिंस कुमार सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के तमकुही बाजार में घर का रंग-रोगन के लिए पेंट की खरीदारी करने के लिए गए बाइक से गए हुए थे। वापस घर लौटने के दौरान वे जैसे ही बाइक से गोपालपुर थाने के तारा नरहवा जिलेबिया मोड़ के समीप पहुंचे कि तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मौत की खबर मिलने के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है। परिजनों में कोहराम मचा है।