गोपालगंज

गोपालगंज के थावे थाना में पुलिस का पैसा लेने का वीडियो सोशल मीडिया हो रहा है खूब वायरल

गोपालगंज के थावे थाना में पुलिस का पैसा लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो थावे थाना का है. जहां थाने का चौकीदार खुलेआम पैसे की वसूल कर रहा हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में खैनी बनाकर खर्चा मांग रहा शख्स थावे थाना का मालखाना इंचार्ज महेंद्र हैं, जो उत्पाद विभाग की नीलाम किए गए वाहनों को देने के लिए पांच-पांच सौ रुपये का खर्चा मांग रहे हैं.

वीडियो में दिखने वाला शक्श जो लाठ साहब की तरह पैर पर पैर चढ़ाकर बैठा है उसका नाम धर्मनाथ प्रसाद है जो थावे थाना का चौकीदार है. युवक पैसा मोड़कर देता है और पैसे को बड़े आराम से चौकीदार लेकर पॉकेट में रख लेता है.

वायरल हो रहे इस दूसरे वीडियो में थाना से नीलामी की बाइक लेकर जाने के लिए पहुंचे शख्स से पांच सौ रुपये की डिमांड की जा रही है. चौकीदार दो सौ रुपये का नोट देखकर झल्लाता है और फिर मालखाना इंचार्ज को देख लेने की बात कहता है.

वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि आवाज़ टाइम्स नहीं करता है, लेकिन वीडियो में आगे साफ दिखता है कि पीछे से दूसरा युवक खुद को छात्र होने की बात कहकर दो सौ रुपये में ही काम चलाने की गुहार लगा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि पैसा लगने की बात पहले से पता होती तो लेकर आते. उसके बाद 100 रुपये और बढ़ाता है. फिर चौकीदार मान जाता है.

बता दे की उत्पाद विभाग शराब में जब किए गाड़ियों को नीलाम करता है और उसी नीलामी की वाहन को लेने के लिए लोग जब लोग थाने पर पहुंचते हैं तो उनसे चौकीदार और माल खाना इंचार्ज द्वारा खर्चा के लिए 500-500 रुपये मांगा जाता है. पैसा नहीं देने पर परेशान भी किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!