गोपालगंज के मीरगंज में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने हत्या किए जाने की जताई आशंका
गोपालगंज के मीरगंज थाने के मीरगंज रेलवे स्टेशन के समीप काम करने के दौरान एक मजदूर की संदिग्ध स्तिति में मौत हो गई। जबकि मृतक के पुत्र ने हत्या किए जाने की आशंका जताया है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। मृतक मीरगंज थाने के जिगना टोला तकलपुरा गांव के जलद्दीन मियां का पुत्र शेर मोहम्मद था।
घटना के संबंध में उसके पुत्र शमसुद्दीन आलम ने बताया कि सोमवार की सुबह ठेकेदार टुनटुन साह उसके घर पहुंचे थे और उसके पिता को काम करने के लिए बुलाकर मीरगंज रेलवे स्टेशन के समीप गए। काम करने के दौरान कैसे उनकी मौत हुई इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं हो पाई लेकिन वहां मौजूद थेकेदार ने सूचना दिया कि बिजली की करेंट लग जाने से अचेत हो गए हैं। इसके बाद वह अपने साथ उसे बुलाकर मीरगंज लेकर गया। रास्ते में बहाना बना कर बाइक से ठेकेदार गायब हो गया। बाइक लेकर जब मीरगंज रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचा तो देखा कि उसके पिता का शव सड़क पर पड़ा है। वहां कोई दूसरा मौजूद नहीं है। इसके बाद उसने किसी तरह गाड़ी की व्यवस्था कर मीरगंज में स्थित कई निजी क्जीनिक में इलाज कराने के लिए लेकर गया। सभी डॉक्टर सदर अस्पताल में लेकर जाने की बात कहने लगे। वह अपने पिता को लेकर सदर अस्पताल में पहुंचा। जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत मजदूर शेर मोहम्मद के पुत्र शमसुद्दीन आलम ने हत्या की बात पुलिस को बतायी है। उसने पुलिस को बताया है कि अगर उसके पिता की मौत करंट लगने से हुई होती तो उनके साथ ठेकेदार व साथी मजदूर भी होते। मगर जब वह अपने पिता के पास गया तो कोई नहीं थी। ऐसे में उसने हत्या करने की आशंका जताकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।