गोपालगंज: शराब तस्करी का नायाब तरीका, शरीर में शराब की बोतले बांध कर हो रही थी तस्करी
गोपालगंज में शराब तस्करी का एक बार फिर नायाब तरीका देखने को मिला है। यहां पर शराब तस्करों ने कुछ इस अंदाज में शराब तस्करी की कि पकड़ने वाले उत्पाद विभाग के अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई।
दरअसल इस युवक ने अपने कमर से ऊपर के हिस्से को प्लास्टिक के लेमिनेशन से पूरा कवर कर लिया था। और प्लास्टिक के लेमिनेशन के बीच कपड़े के अंदर उसने दर्जनों अंग्रेजी शराब की फ्रूटी पैक को छुपा कर रख लिया था। गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश से शराब की खेप अपने शरीर में छुपा कर गोपालगंज बाइक से आ रहा था।
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेक पोस्ट पर लगातार चेकिंग कर रही है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि रोज की तरह आज बुधवार को भी उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा यूपी से बिहार आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी तलाशी के दौरान एक बाइक सवार युवक उत्पाद विभाग की बल्थरी टीम को चकमा देकर भागने लगा।
शक के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने युवक का पीछा किया और उसे कुचायकोट के सासामुसा के समीप एनएच 27 पर पकड़ लिया गया।
उत्पाद अधिक्षक ने बताया कि जब युवक के शरीर की तलाशी ली गई तो उसने अपने पूरे शरीर को प्लास्टिक के लेमिनेशन से ढक कर रखा था। कपड़े के अंदर उसने दो दर्जन से ज्यादा अंग्रेजी शराब का फ्रूटी छुपा कर रखा था। जब उसकी तलाशी ली गई तब इस नए तरीके से शराब की तस्करी का खुलासा हुआ। गिरफ्तार युवक गोपालगंज का रहने वाला है।
उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक वह अक्सर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शराब की तस्करी कर बिहार के गोपालगंज आता था। इस बाइक सवार युवक के साथ एक और स्कूटी सवार तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल दोनो तस्करो से पूछताछ की जा रही है।