गोपालगंज: ओवरलोडिंग के खिलाफ चला अभियान, खनन विभाग ने जब्त किए बालू लदे छह ट्रक
गोपालगंज: बुधवार को ओवरलोडिंग के खिलाफ खनन विभाग व कटेया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्षमता से अधिक बालू लदे छ्ह ट्रकों को जब्त किया गया है। मामला कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहां बाजार का है। जहां से सभी ट्रकों को जब्त किया गया है।
जब्त सभी ट्रकों का वजन के क्षमता की जांच की गई। जिसमें क्षमता से अधिक बालू पाया गया। जिसके बाद सभी ट्रकों को पंचदेवरी पिकेट लाया गया। छापेमारी अभियान जिला खनन विभाग व कटेया थाना व पंचदेवरी पिकेट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। अभियान में जिला खनन विभाग के अधिकारी हरेश कुमार, मिरगंज इंस्पेक्टर विरेन्द्र प्रसाद, कटेया थाने के एएसआई आशुतोष रंजन, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन सहित थाने के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी हरेश कुमार ने बताया कि उक्त सभी ट्रकों पर क्षमता से अधिक बालू लोड था। लिहाजा ट्रकों को जब्त किया गया है। जुर्माना वसूलने के बाद ही ट्रकों को छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि जब्त ट्रकों से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
बतादें कि अवैध बालू खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ खनन विभाग व कटेया थाना पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हमेशा ट्रक व ट्रैक्टरों को पकड़ा जाता है, लेकिन फिर भी बालू कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को खनन विभाग व कटेया पुलिस को ओवरलोडिंग बालू परिवहन की सूचना मिली।
जिसके बाद कटेया पुलिस व खनन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जमुनहां बाजार में छापेमारी की गई। जहां राजेन्द्र मोड़ से तीन व मिडिल स्कूल के पिछे से तीन कुल छह ट्रकों को पकड़ा गया। पकड़े गए ट्रकों का वजन की जांच की गई। जिसके बाद पाया गया कि ट्रकों पर क्षमता से अधिक बालू लोड है। जिसके बाद सभी ट्रकों काे जब्त कर पंचदेवरी पिकेट लाया गया।