गोपालगंज: पंचदेवरी के दो पंचायतों में चला जांच अभियान, 15 बिंदुओं पर पदाधिकारियों ने की जांच
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के दो पंचायतों में पदाधिकारियों ने छह घंटे तक जांच की। जांच के क्रम में पदाधिकारियों ने पंचायत के वार्ड में लगाए गए हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली की योजनाएं, उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय, सरकारी आवासीय विद्यालय, छात्रावास, आंगनवाड़ी केंद्र, विभाग के चिकित्सा केंद्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल, लक्षित जन वितरण प्रणाली की दुकान, धान, गेहूं, दलहन अधिप्राप्ति केंद्र, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजनाएं, भू राजस्व सहित कई योजनाओं की ग्रेडींग की।
जांच पदाधिकारी पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव व अंचल पदाधिकारी आदित्य शंकर ने बताया कि जिला मुख्यालय से प्राप्त 15 बिंदु पर जांच की गई। जांच के क्रम में योजनाओं को ग्रेडींग की गई। जिसमें क्रमांक 1 से 5 तक ग्रेडिंग दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों पंचायतों के कई वार्डों में नल जल का कार्य में बहुत ही लापरवाही बरती गई है।। जिसे लेकर ग्रेडिंग अच्छी नहीं हो पाई है। बीडीओ ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले स्थानीय जनप्रतिनिधि व पंचायत सचिवों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस जांच के बाद पंचदेवरी के अन्य पंचायतों के जनप्रतिनिधि व कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।