गोपालगंज के कटेया में दलित बस्ती में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आगलागी में 5 घर जलकर राख
गोपालगंज में सोमवार को कटेया नगर के वार्ड 2 स्थित रानीपुर दलित बस्ती में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 5 घर जलकर राख हो गए। वही अगलगी से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर स्थित दलित बस्ती में बिजली के खम्भे पर लगाए गए स्ट्रीट लाइट में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।अभी लोग कुछ समझ पाते तबतक कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।पछुआ हवा बहने के कारण आग एक के बाद एक बगल में स्थित पांच घरों को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बावजूद भी पांचो घर से एक भी सामान बाहर नहीं निकाला जा सका। जिससे घर में रखें अनाज,बर्तन,कपड़े व कागजात जलकर राख हो गए। ग्रामीणों एवं दमकल की गाड़ी के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। जिनलोगों के घर जले हैं उसमें मु. बिंदा,मु. सोनिया, मु. रमावती,मु. जगरानी, बलिराम मंडल शामिल है।