गोपालगंज में जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, सरकार पर जमकर बोला हमला
गोपालगंज: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था लचर हो गयी है। पटना में दिन-दहाड़े जेडीयू नेता और दानापुर के डिप्टी मेयर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी जा रही है। तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पर उनके गृह क्षेत्र में हमला हो रहा है। यह हाल तब है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह विभाग भी मुख्यमंत्री के पास है, फिर भी सुरक्षित नहीं हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गोपालगंज में जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे। तेजस्वी यादव ने भीएम मैदान में एमएलसी चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। राजद एमएलसी प्रत्याशी दिलीप सिंह उर्फ दिलीप बाबू के लिए जनप्रतिनिधियों से वोट मांगी।
मुकेश सहनी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले ही आगाज किया था कि आपका रिचार्ज खत्म होने जा रहा है। बीजेपी में कबतक रहिएगा, खुद निर्णय ले लीजिएगा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में ट्रबल इंजन की सरकार है। ट्रबल इंजन इसलिए कि सरकार में बैठे हुए मंत्री और विधायक ही एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि विशेष राज्य का दर्जा चाहिए और उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि विशेष राज्य के दर्जा का कोई जरूरत नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि यह सरकार चला रहे हैं या फिर सर्कस चल रहा है।