गोपालगंज: कालाबजारी मे पीडीएस का चावल मिलने के बाद गोदाम सहित पीडीएस दुकानों की हुई जांच
गोपालगंज: मंगलवार की रात्रि कटेया मे पकड़ी गई कालाबाजारी के पीडीएस चावल के बाद पूरे प्रखंड में एसएफसी के गोदाम के बाद सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानो की जांच की जा रही है। भारी मात्रा मे पकड़े गए चावल के बाद पूरे प्रखंड मे जनवितरण दुकानों मे हडकम्प मचा हुआ है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार एसएफसी के गोदाम प्रबंधक और सहायक पवन चौबे जांच मे सहयोग नहीं कर रहे है।
विदित हो कि कालाबाजारी की घटना के बाद वरीय पदाधिकारीयों के निर्देश पर कटेया और पंचदेवरी प्रखंड मे सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानों की जांच कि जा रही है।साथ ही साथ एसएफसी के गोदाम की भी जांच कि जा रही है। एसएफसी गोदाम कटेया की जांच टीम मे निर्वाची पदाधिकारी शशि प्रकाश राय के नेतृत्व मे एक टीम बनाकर जांच की जा रही है।
वहीं प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारीयों का एक टीम बनाकर सभी जनवितरण दुकानो की जांच कि जा रही है।इस संबंध मे जांच टीम ने पत्रकारों को बताया कि अभी जांच चल रही है। जो भी मामला सामने आएगा उस पर आवाश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।