गोपालगंज: थावे-मीरगंज मुख्य पथ पर अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र मीरगंज मुख्य पथ पर स्थित टोल प्लाजा के समीप एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार एक व्यक्ति को रौंद डाला। इस हादसे के बाद साइकिल सवार की मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया है।
घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के साखे खास गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद साइकिल पर सवार होकर टोल प्लाजा होकर मिरगंज मुख्य मार्ग के रास्ते थावे से अपने घर साखे खास ग़ांव जा रहे थे। इसी बीच थावे मीरगंज मुख्य पथ पर एक अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने साइकिल पर सवार लक्ष्मण प्रसाद को धक्का मार दी और मौके से फ़रार हो गया। जबकि साइकिल सवार व्यक्ति बुरी तरह जख़्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगो द्वारा तत्तकाल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल पहुंचे जख़्मी व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार की जा रहीं थी लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद सूचना मिलने के बाद परिजनो में कोहराम मच गई है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।