गोपालगंज: थावे जंक्शन से किसान रेल चलाने की लोकसभा में सांसद डॉ अलोक कुमार सुमने ने उठाई मांग
गोपालगंज के सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा में केंद्रीय रेल मंत्री से पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से किसान रेल सेवा चालू कराने की मांग उठाई है. सांसद ने कहा कि गोपालगंज देश अग्रणी जिला है और कृषि प्रधान क्षेत्र है. किसानों के लिए रेल सेवा चालू होने से गोपालगंज के अलावा सीवान, छपरा और यूपी के सीमावर्ती जिलों के किसानों को काफी लाभ मिलेंगे. सांसद ने कहा कि भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में किसान के लिए रेल चलाई, जिसमें किसानों को काफी मदद मिली. बड़े बाजारों में छोटे किसानों के सामानों को आसानी से पहुंचाया गया और उन्हें फायदे भी हुए. किसानों की इस परेशानी को देखते हुए सांसद ने थावे जंक्शन से किसान रेल चलाने की मांग उठाई है.
किसान रेल से क्या होंगे फायदे : थावे जंक्शन से किसान रेल सेवा शुरू होने से गोपालगंज, सीवान, छपरा और यूपी के सीमावर्ती जिलों के किसानों को काफी फायदे होंगे. फल, सब्जी समेत अन्य अनाज की खरीद-बिक्री किसान आसानी से कर सकते हैं. उचित मूल्य पर किसानों को रेल सेवा के जरिए फल, सब्जी और अन्य खाद्यान्न सामग्री पहुंच सकती है. इससे किसानों की आय बढ़ेगी और लोगों को भी सस्ते दाम पर फल और सब्जियां मिलेंगी. किसान रेल में कोल्ड स्टोरेज के अलावा कई तरह की सुविधाएं भी दी गई है. साथ ही किराया भी काफी कम रखा गया है. जिससे किसानों को लाभ ही लाभ मिलेगा.
सांसद के पहल की किसानों ने की सराहना : लोकसभा में सांसद के द्वारा किसान रेल सेवा चालू कराने की मांग उठाने पर जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष नन्हूजी प्रसाद ने कहा कि किसानों को इससे काफी फायदे होंगे. किसान रेल चालू होने से समय पर अनाज और फल के साथ हरी सब्जियां कम दामों पर गोपालगंज पहुंचेगी, इसके अलावा गोपालगंज के किसानों द्वारा उपजजाई गयी तेलहन, दलहन, हरी सब्जियों को बड़े शहरों में आसानी से बेचा जा सकता है, इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और लोगों को सस्ते मूल्य पर सामान उपलब्ध होंगे.