गोपालगंज के थावे में शर्ट सर्किट से लगी झोपड़ी में आग, दो झोपड़ियां जलकर राख
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव में शार्ट सर्किट के कारण तार टूट कर गिरने से एक झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में खड़ी एक साइकिल एवं एक मोटरसाइकिल समेत झोपडी में रखे अनाज समेत कई कीमती समान जल गए। आग लगने की सुचना मिलते है स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव निवासी सुल्तान आलम के घर के सामने से होकर बिजली का तार गुजर रहा है। हवा बहाने के कारण तार आपस में टकरा गए तथा शार्ट सर्किट होने से तार टूट कर सुल्तान आलम के घर के बाहर स्थित उनकी झोपड़ी पर गिर गयी जिससे झोपडी में आग लग गई साथ ही साथ उनके पडोसी वसीउल्लाह की झोपडी को भी आग ने अपने लपेटे में ले लिया। देखते ही देखते सुल्तान आलम के झोपड़ी में खड़ी एक साइकिल एवं एक मोटर साइकिल भी जल गई।