गोपालगंज: महिला की गर्दन रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने उसके भैंसुर समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के मीरगंज थाने के काशी समइल गांव में 26 फरवरी को हुई महिला की तलवार से गर्दन रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने उसके भैंसुर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार भैंसुर नंदजी साह व उसकी पत्नी बेबी देवी बताई गई हैं।
थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के काशी समईल गांव में विगत 26 फरवरी को संजू देवी ने पति विजय साह के अवैध संबंध का विरोध किया था। इस बात से नाराज पति विजय साह व अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की घटना के बाद पुलिस ने आरोपित पति विजय साह को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हत्या के मामले में फरार चल रही गोतनी बेबी देवी व भैंसुर नंदजी साह को पुलिस ने सोमवार की शाम को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपितों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।