गोपालगंज

गोपालगंज में स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रोजेक्ट का उदघाटन, 36 हज़ार उपभोक्ताओं की बदले जाएँगे मीटर

गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में दीप प्रज्ववलित कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रोजेक्ट का उदघाटन किया गया। प्रीपेड मीटर लगाने के लिए चयनित कम्पनी ईडीएफ की टीम ने स्मार्ट मीटर प्रीपेड का प्रजेन्टेशन ज़िला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता के समक्ष प्रस्तुत किया।

ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गोपालगंज के शहरी क्षेत्र में कुल 36,000 उपभोक्ताओं के यहाँ पुराने मीटर को बदल कर नए प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि ज़िले के सभी शहरी क्षेत्रों में नए प्रीपेड मीटर जुलाई 2022 तक लगाए जाने की योजना है। इसके लिए शहरी क्षेत्रो में सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शहर में मीटर लगाने का कार्य ईडीएफ कम्पनी द्वारा किया जाएगा। ईडीएफ की टीम के द्वारा प्रेजेन्टेशन के दौरान बताया गया कि प्रीपेड मीटर के कारण एक ओर जहाँ बिजली की चोरी रुकेगी वही दूसरी ओर राजस्व में अप्रत्याशित वृद्धि होगी।

ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कारण उपभोक्ताओं को बिजली की बचत करने में भी मदद मिलेगी। उन्हें दैनिक रूप से यह जानकारी भी मिल सकेगी की उनके यहां बिजली की कितनी खपत हो रही है। उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों/कर्मियों से कहा कि यह नई व्यवस्था है, यदि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी हो तो जितना त्वरित उसका निराकारण किया जाएगा जनता में उतना ही विश्वास बढ़ेगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर से फायदा ही फायदा है। अब तक बिजली बिल जमा करने पर मिलने वाले 1.5 प्रतिशत छूट अब प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए 3 प्रतिशत कर दिया गया है। साथ ही साथ यह मीटर नवीन टेक्नोलोजी पर आधारित है।

कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, राकेश कुमार, इरफान आलम, वरीय उप समाहर्ता राहुल सिन्हा, नेहा कुमारी, पुष्पा कुमारी, विद्युत अधीक्षण अभियंता छपरा विवेकानंद, विद्युत कार्यपालक अभियंता गोपालगंज अजय कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता मीरगंज नवीन मंडल, राजस्व पदाधिकारी अनुज कुमार, सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, गुंजन कुमार, विवेक कुमार, दिलीप कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी सुजीत कुमार, कनीय अभियंता आशीष कुमार, ईईएसएल के रवि रंजन एवं अली मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!