गोपालगंज: मानसिक रूप में विक्षिप्त युवती भटककर पहुंची गोपालगंज, लोगों ने नगर पुलिस को सौंपा
गोपालगंज: नेपाल के त्रिवेणीगंज से एक युवती भटककर गोपालगंज आ गयी। वह मानसिक रूप में विक्षिप्त बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच युवती को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने जब युवती से पूछताछ किया तब पता चला की युवती बस के जरिये गोपालगंज पहुंची है। उसने अपनी पहचान नेपाल के त्रिवेणीगंज के सुभान शेख की पुत्री सबेया खातून के तौर पर बताया है। युवती ने बताया की वह अपने परिजनों के साथ नेपाल से सिवान के किसी मज़ार पर जा रही थी। लेकिन वह कैसे अपने परिजनों से गोपालगंज बस स्टैंड में बिछड़ गयी उसे पता नहीं चला।
वहीं मामले में नगर थानाध्यक्ष ने बताया की युवती उनके पास बिलकुल सुरक्षित है। युवती द्वारा परिजनों का संपर्क सूत्र लेकर उन्हें सूचित कर दिया गया है। जल्द ही युवती को परिजन के सुपूर्त कर दिया जाएगा।