गोपालगंज: कटेया थाने में आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी दर्ज
गोपालगंज: कटेया थाने में आम पंचायत चुनाव 2021 आचार संहिता उल्लंघन मामले में 2 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया जाता है कि दिनांक 26 सितंबर को खालगांव पंचायत में प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट दुर्गाचरण पांडेय क्षेत्र मे भ्रमणशील थे। उसी दौरान खालगांव पंचायत भवन के समीप स्वामीनाथ भगत के द्वारा गाड़ी पर चोंगा लगाकर रैली निकाली गई थी एवं एक बिजली के खंभे पर भावी मुखिया प्रत्याशी राजन देवी पत्नी दुर्गा पांडेय के द्वारा बैनर लगाकर प्रचार किया जा रहा था।
वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट दुर्गाचरण पांडेय ने उक्त दोनों लोगों के विरुद्ध आम पंचायत चुनाव 2021 आचार संहिता उल्लंघन मामले मे दोषी पाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।