गोपालगंज पुलिस ने छिनतई नट गिरोह का किया पर्दाफाश, एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने जहाँ लूट, छिनतई गिरोह का पर्दाफाश किया है। वही एक सप्ताह पूर्व हुए 5 लाख की छिनतई मामले में एक अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से पुलिस ने महिला के पास से छीने गए लेडिस पर्स और तौलिया भी बरामद किया है। यह कारवाई नगर थाना पुलिस ने शहर के भीएम फील्ड के पास से की है। गिरफ्तार अपराधी का नाम संजय यादव है। जो कटिहार जिला के जुलाबगंज का निवासी बताया जाता है। यह नगर थाना के रेलवे स्टेशन रोड में भाड़े का रूम लेकर रहता था।
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि 17 तारीख को गायत्री देवी शिक्षिका जो कुचायकोट के भूपतिपुर गाव के रहने वाली है। वह अपने बेटे के साथ मौनीया चौक स्थित एसबीआई बैंक से 5 लाख रुपया लेकर जा रही थी। तभी शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधी महिला का पर्स सहित झोला ले कर भाग गया था। इस मामले मे नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। आज सूचना के आधार पर वीएम फील्ड के पास छापेमारी की गई। जिसमे एक अपराधी संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकिं उसी गांव के निवासी अनूप कुमार और श्यामलाल भागने में सफल हो गया।
दोनो अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उनलोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।