गोपालगंज में कटेया के दीपक गिरी हत्याकांड मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के कोईसा खुर्द में पांचवी के छात्र का अपहरण कर हत्या मामले में मृतक के चाचा के बयान के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
विदित हो कि कोईसा खुर्द निवासी ओम प्रकाश गिरी का 10 वर्षीय पुत्र दीपक गिरी जो पांचवी का छात्र था। रविवार शाम कोईसा बीआरसी व कोईसा चौराहा के बीच उसका अपहरण कर लिया गया।सोमवार की सुबह कोईसा बीआरसी के समीप से छात्र का शव बरामद किया गया।छात्र के मौत से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने पंचदेवरी रकबा मुख्य पथ जाम कर डॉग स्क्वायड की टीम एवं एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। जिसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। वहीं इस मामले में मृतक के चाचा विवेक कुमार गिरी ने अपने ही गांव के शिवनाथ साह,सुरेंद्र शाह एवं आशुतोष साह पर जमीनी विवाद में दीपक गिरी का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।