गोपालगंज: बाइक सवार दो युवको को ट्रक ने रौंदा, इलाज के दौरान एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चौक पर देर रात ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा डाला। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे किया गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि दोनों युवक करस घाट से कार्य कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान महम्मदपुर ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। ट्रक ने करीब 300 मीटर तक बाइक को घसीटा रहा। आसपास के लोगों के द्वारा दोनों घायल युवको को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार को श्यामपुर निवासी गौरी शंकर तिवारी का पुत्र 35 वर्षीय गुड्डू तिवारी की मौत हो गयी। वहीं घायल करस घाट गांव निवासी हीरालाल प्रसाद के 34 वर्षीय पुत्र यस कुमार को सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया। डॉक्टर की मानें तो युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामले में थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि गाड़ी को जप्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।