गोपालगंज: सड़क हादसे में घायल चालक ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के मंझरिया मोड़ के समीप विगत 7 अक्टूबर 2020 को सड़क हादसे में हुए घायल डीसीएम चालक ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं पीड़ित थाना क्षेत्र के पचफेड़वा निवासी प्रभु माझी ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि दिनांक 7 अक्टूबर 2020 को बालू लदा हुआ डीसीएम जो थाना क्षेत्र के बरवा निवासी सरताज मियां का है जमुनहा रोड मंझरिया मोड़ के समीप पहुंचा तो सामने से इट लदे ट्रैक्टर ट्राली आता दिखाई दिया। अचानक ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर द्वारा ट्रैक्टर को मोड़ने से डीसीएम ट्रैक्टर में टक्कर हो गई जिससे मैं गाड़ी में फस गया एवं मेरे दोनों पैर टूट गए। घटना की सूचना मिलने पर गाड़ी मालिक व पुलिस मौके पर पहुंचकर मुझे गाड़ी से निकाला। साथ ही गाड़ी मालिक सरताज मियां कसया में एक अस्पताल में भर्ती कराकर चले आए। जहां मेरे एक पैर में प्लास्टर एवं दूसरे पैर में स्टील डाला गया।घटना के बाद गाड़ी मालिक न मुझे देखने गए और न ही मेरे परिवार से मिलने गए। वहीं अस्पताल से छुट्टी के बाद जब मैं घर आया तो मुझे मालूम चला कि इस मामले में अज्ञात ट्रैक्टर के खलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।