गोपालगंज

गोपालगंज: पुलिस ने अपहृत किराना व्यवसायी को सकुशल किया बरामद, चार अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज में पिछले 9 अगस्त को हुए अपहृत किराना व्यवसायी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार अपहरणकर्ताओ के पास से पुलिस ने जिंदा कारतूस और हथियार भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपहरणकर्ताओ से पूछताछ कर रही है।

दरअसल घटना के संदर्भ में हथुआ एडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि पिछले 9 अगस्त रात विजयीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ग़ांव निवासी अपहृत किराना व्यवसायी मधुकर वर्मा किराना दुकान से घर लौट रहे थे। इसी बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। वही उसके परिजन अंगद वर्मा के लिखित आवेदन के आधार पर विजयीपुर थाना काण्ड 174/22 दर्ज कर ममाले कि जांच शुरू कर दी गई।

अपहृत मधुकर वर्मा का मोटर साईकिल लक्ष्मीपुर बगीचा के पास सड़क के किनारे में लवारिश अवस्था में बरामद किया गया। वही पुलिस ने तकनिकी सुत्रों के माध्यम से घटना में शामिल संदिग्ध ध्यान प्रकाश यादव उर्फ छोटु यादव के घर पर छापामारी किया गया तो तुरंत अपहरण कर्ता द्वारा अपहृत मधुकर वर्मा को मुक्त कर दिया गया , जिसे पुलिस द्वारा सकुशल यूपी के वरियारपुर थाना क्षेत्र घटैला गाँव से बरामद किया गया।

विजयीपुर थाना द्वारा त्वरित कारवाही करते हुए सिफ्ट दिजायर कार से भाग रहे अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया , जिनके पास से एक देशी पिस्तौल , एक देशी कट्टा तीन जिंदा कारतूस व दो चाकु , मोबाईल फोन बरामद किया गया। वही पुलिसिया पुछताछ में गिरफ्तार अपहरणकर्ता द्वारा अपना अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे मधुकर वर्मा का अपहरण करके बरियारपुर थाना ( यू ० पी ) स्थित जंगल झाड़ी के बीच बन्द पड़ा एसपी एकेडमी के भवन में छिपा कर रखे थे । तलासी के क्रम बन्द पड़ा एसपी एकेडमी के कमरा से रस्सी , नकाब , कपड़ा इत्यादी समान को बरामद किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशो में विजयीपुर थाना क्षेत्र के परसही ग़ांव निवासीओम प्रकाश गौड के बेटा राकेश गौड़, सरुपाई ग़ांव निवासी श्याम बिहारी यादव मनोहर यादव,मिश्र बंधौरा ग़ांव निवासी शिव बालक भगत के बेटा अक्षय कुशवाहा के साथयूपी के देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र महुवी ग़ांव निवासी प्रेम चन्द्र यादव के बेटा ध्यान प्रकाश यादव उर्फ छोटे यादव शामिल है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!