थावे में छापेमारी कर 42 शराब की बोतलें जब्त, 1 गिरफ्तार
गोपालगंज जिला में थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला में एक घर में छापेमारी के दौरान 42 शराब के साथ पुलिस ने एक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गुप्त सूचना के आधार पर थावे थाना एएसआई राम प्रवेश पाण्डेय ने थावे थाना क्षेत्र विदेशी टोला में राजू साह के घर छापेमारी के दौरान 42 शराब की बोतल बरामद की। एएसआई राम प्रवेश पाण्डेय ने बताया कि शराब के साथ सागर कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा लगातार अवैध रूप से शराब के कारोबार करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही थी।