गोपालगंज: दबंगों ने सड़क की जमीन को किया अतिक्रमण, ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने का किया मांग
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के गोपालपुर गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन दिया। शनिवार को सत्येंद्र शाह, सतीश कुमार राय, अनिल राय, मोहम्मद सफीक अंसारी, दीनानाथ साह, खुशबूदिन अंसारी, शहीद अंसारी, महेश कुमार, राबड़ी देवी, सबनम बेगम, मजिस्टर गोड़, सुंदरी देवी, रीता देवी, सलीम अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, मधुसूदन सिंह, मीना देवी, दिनेश बैठा सहित दर्जनों ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे। सीओ के नहीं रहने पर ग्रामीणों ने पहले जमकर बवाल काटा। उसके बाद सहायक लिपिक के समझाने के बाद आवेदन दीया।
दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गोपालपुर गांव निवासी विश्वनाथ दीक्षित के द्वारा सरकारी जमीन में दीवाल चलाकर सड़क को अवरुद्ध किया गया है। वहीं पोखरा की जमीन में मकान बना लिया गया है। जिससे नाले का पानी तालाब में नहीं जा पा रहा है। ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
इस संबंध में सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि गोपालपुर गांव निवासी विश्वनाथ दीक्षित के द्वारा लोक शिकायत केंद्र में आवेदन दिया गया है। जिसमें गोपालपुर में स्थित सवा 2 बीघा सरकारी जमीन को खाली कराने की मांग की गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि लोक शिकायत से मिले निर्देश के अनुसार अतिक्रमण करने वाले सभी लगभग 35 लोगों को नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा विश्वनाथ दीक्षित के द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया है। आवेदन की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।