गोपालगंज

गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 11 अपराधियों को हथियार समेत रंगे हाथ किया गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 11 अपराधियों को जहां रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कटा, दो पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस और चार बाइक बरामद किया है। यह करवाई पुलिस ने थावे थाना के गवंदरी एवं लछवार में की है। गिरफ्तार सभी अपराधियो ने जिले में हुए लूट, डकैती सहित कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाने के राय कररिया गांव के अतुल कुमार पाठक उर्फ डेविल उर्फ छोटू, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पोस्ट पटना घाट के अभिषेक प्रमोद तिवारी, गोपालगंज जिले के बरौली थाने के नेऊरी गांव के अमरेन्द्र कुमार यादव उर्फ गोलू, पूर्वी चंपारण जिले के गोविन्दगंज थाने के सलहा गांव के अरविन्द कुमार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरया सुजान थाने के भगवानपुर गांव के कृष्णा पटेल, गोपालगंज जिले के थावे थाने के खानपुर अजमत गांव के मंजीत सिंह उर्फ नागमणि, थावे थाने के ही धतिवना गांव के मनू कुमार राय, पूर्वी चंपारण जिले के गोविन्दगंज थाने के सलहा गांव के ऋषभ मिश्रा उर्फ हंटर, पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाने के चटिया गांव के सचिन ठाकुर उर्फ यशवंत ठाकुर, गोपालगंज जिले के बरौली थाने के नेऊरी गांव के संदीप सिंह व पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाने के रामनगर गांव के सत्यम कुमार उर्फ राइडर शामिल हैं।

एसपी आनंद कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिले में हो रही लगातार लूटपाट की घटना के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। इसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से छापेमारी कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ गए बदमाशों का यूपी व पूर्वी चंपारण से आपराधिक इतिहास पुलिस की टीम जुटा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!