गोपालगंज में बिजली के चपेट में आने से पति और पत्नी बुरी तरह ज़ख़्मी, इलाज के दौरान पति की मौत
गोपालगंज में बिजली के चपेट में आने से पति और पत्नी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में पति पत्नी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के क्रम में पति की मौत हो गयी। वहीं पत्नी की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है। मामला कुचायकोट के मठिया हरदो गाँव का है। मृतक 42 वर्षीय तुलसी राम है।
बताया जाता है की कुचायकोट के मठिया हरदो गाँव निवासी तुलसी राम की 33 वर्षीय पत्नी आज दोपहर में अपने कमरे में जा कर पंखा के स्विच को ऑन किया। पंखा के स्विच को ऑन करते ही पत्नी को बिजली का जोर का झटका लगता है। बिजली का झटका लगते है उन्होंने अपने पति को मदद के लिए आवाज़ दी। पत्नी के चिल्लाने की आवाज़ सुन घर में बैठे पति फ़ौरन अपनी पत्नी को बचाने के लिए उसके तरफ भागे। लेकिन अफ़सोस अपनी पत्नी को बचाने के जगह वो खुद भी करेंट के चपेट में आ गए। घटना में दोनों पति-पत्नी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहाँ इलाज के क्रम में पति की मौत हो गयी वहीं पत्नी की स्थिति अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।