गोपालगंज

गोपालगंज: हथुआ में महावीरी अखाड़ा मेलों व मुहर्रम मेलों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल के विभिन्न गांवों में लगने वाले महावीरी मेलों व मुहर्रम अखाड़ा मेलों को लेकर शांति और आपसी भाईचारे के माहौल में शांति समिति की बैठक हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमण की अध्यक्षता में की गयी।

शांति समिति की बैठक में हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमण ने दोनों समुदाय के लोगों से आपसी एकता और भाईचारा पूर्वक महावीरी मेला और मुहर्रम मनाने का आह्वान किया। एसडीएम अनिल कुमार रमण ने कहा कि सभी मजहब हमेशा आपसी एकता और भाईचारे का सन्देश देते है। पर्व से आपसी भाईचारा और मुहब्बत बढ़ते हैं। उन्होंने लोगो से अपील किया कि वे साफ़ सुथरा और बेहतर तरीके से महावीरी अखाडा मेले का आयोजन करे। जिससे समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल में महावीरी मेले का आयोजन किया जा सके। वहीं हथुआ थानाध्यक्ष ने कहा कि मेला में सौहार्द बिगाड़ने वालों को कतई नहीं बक्शा जायेगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर होगी।

प्रसासन ने दोनों समुदाय के प्रभावशाली लोगों को शांति समिति गठित करेगी, ये टीम गांवों में जाकर दोनों समुदाय के लोगों को भाईचारापूर्वक जोड़ कर मेला को सम्पन्न करायेगी। अश्लील गाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। बैठक में मौजूद लोगों ने अपने-अपने गांवों से आने वाले अखाड़ा मेला से संबंधित समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा। इसका तवरित निदान प्रशासन द्वारा निकाला गया। अखाड़ा मेला के रास्ते मे पड़ने वाले मंदिर और मस्जिद के पास पुलिस बल को तैनात किया जाएगा।

दरअसल गोपालगंज में रक्षा बंधनके दिन से लेकर अगले 45 दिनों तक महावीरी अखाडा का आयोजन किया जाता है। यह मेला जिले के अलग अलग हिस्से में अलग समय पर होता है। लेकिन महाबीरी अखाडा मे डीजे और आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाता है। जिससे लॉएंड आर्डर की समस्या हो जाती है। इसके साथ ही सांप्रदायिक माहौल भी बिगड़ने का डर बना रहा रहता है। इस बार डीएम ने जिले में महावीरी अखाडा मेले में डीजे और आर्केस्ट्रा के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!