गोपालगंज में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मां-बेटी की हुई मौत, दो लोग घायल
गोपालगंज में रफ्तार का क़हर देखने को मिला है। यहां एक अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोग सड़क पर गिर गये जिसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना में मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक महिला और मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ के पास नेशनल हाइवे पर हुआ। घटना के बाद कार और ट्रक चालक फरार हो गये। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामपुर पट्टी निवासी नीतीश राय की 32 वर्षीय पत्नी सुषमा राय और पांच वर्षीय बेटी वंशिका राय के रूप में हुई है। बाइक सवार मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला शादी-समारोह में शामिल होने के लिए अपने मायके आई थी। रविवार की दोपहर वो अपने भाई और मामी के साथ थावे मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए एक ही मोटरसाइकिल पर बैठ कर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार माधोमठ के पास बेकाबू कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार लोग चारों सड़क पर गिर गये। इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक उनको कुचलते हुए आगे बढ़ गयी। इस हादसे में सुषमा देवी और उनकी पांच साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, इस दुर्घटना में मोटसाइकिल चला रहे मृतक महिला के भाई रोहित राय और उनकी मामी बुरी तरह घायल हो गई हैं। इन दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ। पुलिस मृतकों के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।