गोपालगंज: बेटे की हत्या के 4 माह बाद भी इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है एक बेबस पिता
गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में करीब चार माह पूर्व एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज तो कर ली। लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी।
वहीं बेटे की हुई निर्मम हत्या के बाद न्याय के लिए पिता कभी एसपी तो कभी डीजीपी को पत्र भेज कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लेकिन कही भी उसकी सुनवाई नही हो रही है। आज वही मजबूर पिता इंसाफ के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी अली अहमद अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी की 18 सितंबर 2021 को घर से बुलाकर ले जाने के बाद अज्ञात अपराधियों ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने इरफान अंसारी के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर भी लगातार 100 बार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के बाद इरफान अंसारी के पिता अली अहमद अंसारी के बयान पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इस मामले में करीब चार माह बीत जाने के बाद भी एक भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।