गोपालगंज: इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज समेत पुरे सूबे में कल से इंटर की परीक्षा शुरू हुई है। लेकिन इसी बीच बैकुंठपुर से एक बुरी खबर सामने आई है। जहाँ परीक्षा देने सेंटर पर जा रहे परीक्षार्थी की बाइक का एक्सीडेंट हो गया। इस सड़क हादसे में परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बैकुंठपुर से छपरा परीक्षा सेंटर जाने के क्रम में सढवा ढाला के समीप हुई है। मृतक की पहचान बैकुंठपुर के सोनवलिया गांव निवासी के झमिंदर राय का 18 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए मोटर साइकिल पर सवार होकर बैकुंठपुर के सोनवलिया गांव से पवन कुमार छपरा जा रहा था। इसी बीच छपरा के सढवा ढाला के समीप एक अज्ञात ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबर्दस्त था की मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। वहीं मोटर साइकिल सवार परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ट्रक चालक मौके पर से ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सुचन मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को घटना की सुचना भी दी। सुचना मिलते ही परिजन छपरा पहुँच कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरा कर मृतक के शव को गांव लेकर चले आए।
परीक्षार्थी का शव पहुचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के घर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की माँ अपने बेटे के शव से लिपट कर चीत्कार मार-मार कर रोने लगी। घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्थानीय लोग पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर संतावना देने में लगे रहे।