गोपालगंज में बढ़ते अपराधों और पुलिस के ढुलमुल रवैये के विरोध में हुंकार दल ने किया विरोध प्रदर्शन
गोपालगंज में बढ़ते अपराधों और पुलिस के ढुलमुल रवैये के विरोध में आज हुंकार दल के युवाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हुंकार दल के कार्यकर्ता ने हाथों में चूड़ियां लेकर प्रदर्शन करते दिखें।
दरअसल गोपालगंज में हाल के दिनों में हत्या, लूट, अपहरण और रंगदारी की कई घटनाएं हुई। जिसमें पुलिस को अबतक सफलत नहीं मिली। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हुंकार दल ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद आज हुंकार दल के कार्यकर्ता एसपी से मिलने पहुंचे थे। लेकिन एसपी अपने कार्यालय में नहीं थे। जिसके बाद नाराज कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना पर बैठे गये और प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान हुंकार दल के कार्यकर्ताओं ने हाथों में चूड़ियां लेकर नारेबाजी की।
हुंकार दल के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस हाल के दिन में हुए अधिवक्ता राजेश पांडेय, कांग्रेस नेता दिलीप सिंह, छात्र अलट पांडेय की हत्या के अलावा आभूषण व्ययवसायी लूटकांड में किसी भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की है। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं और पुलिस के ढुलमुल रवैये के विरोध में लोगों में आक्रोश है।
कलेक्ट्रेट में हंगामा और प्रदर्शन किये जाने की सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया और उनकी मांगों को जल्द पूरा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शन और हंगामा कर रहे कार्यकर्ता शांत हुए।