गोपालगंज सदर अस्पताल से मरीजों को निजी नर्सिंग होम में ले जाने के आरोप में महिला गिरफ्तार
गोपालगंज सदर अस्पातल प्रबंधन ने सदर अस्पताल परिसर से एक महिला दलाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गयी महिला के ऊपर आरोप है कि वह अस्पताल में इलाज कराने आई प्रसूता महिलाओ को बहला फुसलाकर निजी क्लिनिक में भर्ती कराती है और भर्ती कराने के बाद निजी क्लिनिक के द्वारा मरीजो से मोटी रकम की वसूली की जाती है.
जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल में आज सोमवार को एक महिला मरीज को भर्ती कराया गया. भर्ती कराने के बाद मरीज के पास बेहतर इलाज कराने का झांसा देकर उसे निजी क्लिनिक में जाने की सलाह दी गयी. सलाह देने वाली महिला का नाम प्रमिला देवी है. वह यहाँ से भर्ती मरीजो को शहर के अरार मोड़ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए ले जाती थी. उसके बदले में अस्पताल से दलाली के पैसे वसूल कर वह वहा से गायब हो जाती है. आज जैसे ही एक महिला मरीज को दुसरे अस्पताल में ले जाने के लिए उसे समझाया जा रहा था. तभी अस्पताल उपाधीक्षक ने महिला दलाल को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
अस्पताल उपाधीक्षक पीसी प्रभात ने बताया कि इस महिला की तलाश एक साल थी. यहाँ आयुष्मान भारत योजना में मरीजो के इलाज कराने की संख्या में लगातार गिरावट आ रही थी. जब इस मामले की छानबीन की गयी तो पता चला की यहाँ कई दलाल मौजूद है. जो महिला मरीजो को गलत तरीके से बहला कर उन्हें दुसरे क्लिनिक में भर्ती करा रही है. इसी सुचना पर यह कारवाई की गयी है. यह महिला अस्पताल में पिछले एक साल से सक्रीय थी. जो इलाज कराने आई मरीजों को बेहतर इलाज के नाम पर यहाँ से दुसरे क्लिनिक में ले जाती थी.
हलाकि गिरफ्तार आरोपी महिला ने बताया कि वह मरीज को सिर्फ निजी अस्पताल में जाकर इलाज कराने की सलाह दे दी रही थी. तभी उसे पकड कर बैठा लिया गया है.