सिवान : आईटीआई में मारुति सुजुकी ने लगाया रोजगार मेला, छात्र हुए चयनित
सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में स्थित साकार आईटीआई में दिनांक 15 दिसंबर 2018 को देश की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने गुड़गांव प्लांट के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया है। सैकड़ो की संख्या में पूरे बिहार से छात्रों को यहां जमावड़ा लग गया था। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि आज छात्रों का लिखित परीक्षा ली जा रहा है । उसमे से यनित छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा । जिसके बाद सफल छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा ।
कॉलेज के प्राचार्य संतोष शर्मा ने बताया कि मारुति सुजुकी के नाम से छात्रों में हमेशा ही अलग ही जोश रहता है। छात्र लगभग सैकड़ो की संख्या में यहां आए है । छात्रों की संख्या देखकर तीन तीन पालियो में परीक्षा ली जा रही है। सभी छात्र इस कंपनी में काम करना चाहते है। लिखित परीक्षा में सैकड़ों की संख्या में चयनित हुए है । आज के बाद फिर इन्हें कंपनी से साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा ।
छात्र दीपक ने बताया कि मैं इस कॉलेज का ही छात्र हूँ । मारुति आईटीआई के छात्रों को सबसे ज्यादा वेतन देती है इसलिए छात्र इस कंपनी में काम ज्यादा करने के इच्छुक रहते है । सभी चयनित छात्रों में एक अलग ही जोश था । बहरहाल छात्रों को इस रोजगार मेले से खुशी के लहर मिल गयी है ।