गोपालगंज: घने कुहासा और धुंध की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी कम, आपस में टकराई 3 गाड़ियां
गोपालगंज: घने कुहासा और धुंध की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से गाड़ियां दुर्घटना की शिकार होने लगी है। गोपालगंज में आज सुबह-सुबह एनएच-27 पर तीन गाड़ियां आपस में टकरा गयीं। यह हादसा मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के पास हुआ। इस हादसे में चालक और खलासी समेत तीन लोगों के घायल होने की बात बतायी जा रही है। वहीं हादसा होने के बाद एनएच पर वाहनों का परिचालन वनवे हो गया है।
बताया जाता है कि आज सुबह आठ बजे घना कुहासा के कारण मुरादाबार से मुजफ्फरपुर जा रही ट्रेलर समेत तीन बड़े वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में दो गाड़ियों के चालक और एक खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवे पर चल रहे तीन वाहन आपस में टकरा गए। एनएच-27 पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। एक्सीडेंट से संबंधित तेज आवाज सुनकर वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
हादसे की वजह से एनएच पर करीब तीन घंटे तक जाम की समस्या बनी रही और विभिन्न वाहनों में सफर कर रहे यात्री परेशान रहे। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई तथा थाना पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक के केबिन में फंसे चालक को गंभीर स्थिति में बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना एनएचएआई विभाग के एंबुलेंस व क्रेन को दी गई गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घना कोहरा होने के कारण सभी वाहन हाईवे पर धीरे-धीरे परिचालन कर रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण पीछे से आ रही वाहन एक दूसरे से टकराते गए और यह बड़ा हादसा हो गया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटवाया जा रहा है।