गोपालगंज

गोपालगंज में एनआरसी और सीएए के विरोध में लोग सडको पर उतर कर बनाया मानव श्रृंखला

गोपालगंज में एनआरसी और सीएए के विरोध में जहा मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. वही इस मानव श्रृंखला में लोगो की भारी जनभागीदारी देखने को मिली. लोग स्वतः सडको पर उतर कर अपने हाथ एक दुसरे से पकड़कर खड़े रहे. जबकि इस मौके पर भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने शहर में विशाल जुलुस निकाला और बिहार सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज की.

दरअसल आज भाकपा माले और बिहार की अन्य विपक्षी दलों के द्वारा एनआरसी और सीएए के विरोध में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया था. इस मानव श्रृंखला में गोपालगंज शहर में सभी समुदाय और धर्म के लोग शामिल हुए और एनआरसी और सीएए के खिलाफ जमकर विरोध किया. शहर के मौनिया चौक से लेकर अम्बेडकर चौक, घोष चौक से लेकर जंगलिया मोड़ तक भारी संख्या में लोग पहले हाथ में हाथ थामकर मानव श्रृंखला बनाया और इसके बाद पूरे शहर में जुलुस निकाला. बुजुर्ग, नौजवान, महिलाये और बच्चे सभी अपने हाथो में तख्ती लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग की.

भाकपा माले नेता विद्या सिंह ने बताया की बिहार में जलजीवन हरियाली के नाम पर 50 हजार लोगो को जमीन से बेदखल करने का नोटिस थमा दिया गया है घर तोड़ने के लिए. पहले की सरकार गरीबो को जमीन का पर्चा देती थी. अब नीतीश सरकार जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबो को जमीन से बेदखल करने का काम कर रही है. वही केन्द्र सरकार देश पर काला कानून थोप दी है. संविधान पर हमला किया गया है. इसी को बचाने के लिए आज मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!