गोपालगंज

गोपालगंज: 1 फ़रवरी से शुरू होगी इंटर की परीक्षा, 25 परीक्षा केन्द्रों पर 40,568 परीक्षार्थी होंगे शामिल

गोपालगंज में 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली इंटर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार इंटर परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय और हथुआ अनुमंडल में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा हेतु ज़िले में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमे सदर अनुमंडल गोपालगंज में 20 तथा हथुआ अनुमंडल में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में कुल 40 हजार 568 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंटर की परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। साथ ही प्रत्येक 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर तैनात होंगे।

जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया की परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। ज़िले में कुल चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर रौशनी की व्यवस्था, पीने का पानी, सेनेटाइजर, मास्क इत्यादि की व्यवस्था केंद्राधीक्षकों के द्वारा की गई है। परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग की व्यवस्था करने हेतु सम्बन्धित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिए गए है ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हो सके। डीएम ने बताया कि सभी परीक्षार्थी जुता इत्यादि पहन कर आ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!