गोपालगंज सादर अस्पताल में रंगे हाथ पकड़ाया बाइक चोर !
गोपालगंज सादर अस्पताल परिसर से शनिवार की शाम अपची मोटरसाइकिल की चोरी कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने रेंज हाथो पकड़ लिया। पकड़ा गया चोर नगर थाने के हर्बसा गाँव का उदय यादव है।
घटना के बारे में नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया की सादर अस्पताल में जेनसेट ऑपरेटर अपनी अपाची मोटरसाइकिल खड़ा कर अपनी ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच ऑपरेटर का धयान अपनी मोटरसाइकिल पर चला गया तभी उसने देखा की आरोपी उदय यादव मोटरसाइकिल को धीरे-धीरे अस्पताल परिसर से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था। ऑपरेटर ने तुरन्त शोर मचाया उसके बाद ऑपरेटर और आस पास के लोगों ने मोटरसाइकिल लेकर भाग रहे चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया की चोर के पास से एक मास्टर चाभी मिला है जिससे किसी भी मोटरसाइकिल का लॉक खुल जा रहा है।