गोपालगंज: फैक्ट्री से कई ब्रांडों के रैपर लगे एक हजार कार्टन तेल बरामद, फैक्ट्री को किया गया सील
गोपालगंज के बरौली प्रखंड के माधोपुर बाजार में चल रहे मां सरस्वती इंटरप्राइजेज नामक तेल फैक्ट्री को चावल के भूसे से तेल बना कर कई कम्पनियों के रैपर के साथ बाजारों में बेचने के आरोप में बरौली सीओ ने सील कर दिया।
सीओ ने जब पुलिस टीम के साथ छापेमारी की तो फैक्टी में भारी मात्रा में तेल और रैपर बरामद किया गया। फैक्ट्री से नंबर 1 शहनाई, श्री चक्कर, सूर्या कोल्हु समेत कई ब्रांड के रैपर लगे एक लीटर और आधा लीटर प्लास्टिक बोतल का एक हजार से अधिक कार्टन तेल बरामद किया गया। इसके साथ पैकिंग मशीन, विभिन्न कंपनियों के रैपर भी बरामद किए गए। तेल की बोतलों पर बैच नंबर, एक्सपायरी डेट नहीं लिखा है।
बरौली सीओ कृष्ण कांत चौबे ने बताया कि सदर एसडीएम के द्वारा तेल फैक्ट्री जांच करने का आदेश मिला था। जांच के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में तेल मिला। जिसमे पैकिंग, एक्सपायरी, अधिकतम मूल्य नही लिखा है। केमिस्ट का कोई सर्टिफिकेट नही है। संचालक के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत भी नही किया गया। जिसके बाद मिल को सील कर दिया गया है साथ ही संचालक पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है।