गोपालगंज: ट्रक समेत 20 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप बरामद, चालक सहित दो गिरफ्तार
गोपालगंज: श्रीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंसी बतरहां गांव के समीप मीरगंज भोरे मुख्य सड़क पर मंगलवार को हरियाणा से ट्रक पर ले जायी जा रही करीब 20 लाख रुपए की शराब की खेप बरामद की है। पुलिस ने चालक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक अंसार अली व उसका साथी सरफराज अहमद बताया गया है। दोनों जो उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले अंतर्गत अमौर थाना क्षेत्र के वैदिकपुर रामपुर गांव के निवासी बताए गए हैं।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक व उसके साथी से पूछताछ चल रही है। ट्रक से शराब के 582 कार्टन में 14892 बोतल शराब बरामद की गई है।