गोपालगंज के मांझा पुलिस ने कुख्यात अपराधी पप्पू उर्फ पतरका को हथियार समेत किया गिरफ्तार
गोपालगंज के मांझा थाना की पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। मांझा पुलिस ने कुख्यात अपराधी पप्पू उर्फ पतरका को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के आलापुर में इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पप्पू उर्फ पतरका सिवान और गोपालगंज जिलों के कई कांडों में संलिप्तता रही है।
आपको बता दें कि प्रशिक्षु डीएसपी व मांझा थानाध्यक्ष के द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में मोटरसाइकिल चेकिंग के लिए संघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें चेकिंग के क्रम में कुख्यात अपराधी पप्पू कुमार उर्फ गोपाल कुमार कुशवाहा उर्फ पतरका को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जाता है कि सिवान नगर थाना में कुख्यात पप्पू कुमार कई वर्षों से अभियुक्त था और फरार चल रहा था। वही कुख्यात पप्पू कुमार के पास से वाहन चेकिंग के क्रम में एक देसी कट्टा तथा 12 बोर के दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि कुख्यात पप्पू कुमार पर सिवान में कुल 8 मामले दर्ज है। जिसमें आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया की गोपालगंज जिलों के कई कांडों में इसकी संलिप्तता रही है। इसकी गिरफ्तारी से कई कांडों के राज पर्दाफाश होंगे। पुलिस ने अपराधी से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।