गोपालगंज

गोपालगंज के मंझा में एक ही रात में चोरो ने दो घरो को बनाया अपना निशाना

गोपालगंज जिला के लोग जहाँ एक तरफ़ जिला में आए हुए बाढ़ से परेशान है वही दूसरी तरफ़ चोरो ने भी जिला में हरकंप मचा रखा है. कटेया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के घटना के बिच बीती रात मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी बाज़ार में अज्ञात चोरो ने दो अलग-अलग घरो से लाखो रुपये के गहना समेत नगदी पर अपना हाथ साफ़ कर फ़रार हो गए.

बताया जाता है की बीती रात मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी बाज़ार में नथुनी चौधरी के घर के सभी सदस्य छत पर सोए हुए थे. उसी क्रम में चोरों ने घर के एक दरवाजा को तोड़ा और आराम से घर के अंदर घुसे और घर में रखे 25000 नगर समेत लाखो के कीमती गहने लेकर निकल गए. दूसरा चोरी कोईनी बाजार के ही विपिन राय के घर हुआ. वहाँ चोरो ने घर के भी पीछे के दरवाजे से घर में घुस एक कमरा में रखें 2000 रुपए और गहने चुरा कर गायब हो गए. सुबह होने पर लोगों ने देखा के घर में कपड़ा और सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है तब जा कर उन्हें एहसास हुआ की उनके घरों में चोरी हुई है.

नथुनी चौधरी और विपिन राय ने तुरंत इस घटना की सुचना पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छान-बिन में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!