गोपालगंज पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, चोर के निशानदेही पर चोरी की बाइक हुआ बरामद
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने सोमवार को नगर स्थित स्टेट बैंक के शाखा में जांच के दौरान एक चोर को गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी निशानदेही पर एक चोरी की बाइक भी बरामद किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस नगर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में पासबुक व अन्य चीजों की जांच कर रही थी। इसी बीच एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पुलिस रोककर पूछताछ करने लगी। साथ ही उसके जेब की तलाशी ली गई तो एक टी आकार की चाभी बरामद की गई। चाबी की बाबत उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इससे बाइक की डिक्की एवं बाइक का लॉक तोड़ा जाता है। जब पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने लगी तो उसने थाना क्षेत्र के सोता नदी के किनारे घोड़ा घाट मंदिर के पास झाड़ी में एक चोरी की बाइक छुपा कर रखने की बात स्वीकार की। उसके निशानदेही पर जब पुलिस झाड़ी की तलाशी ली तो एक चोरी की बाइक बरामद हुई।पुलिस ने चोरी की बाइक को जप्त करने के साथ ही चोर को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अगले दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं गिरफ्तार चोर कटिहार जिले के कोहरा थाना अंतर्गत नया टोला जोरबांग्ला निवासी बैगन यादव का पुत्र प्रियांशु कुमार यादव बताया जा रहा है।